भदोही - रत्नेश पाण्डेय - मौका था प्रतिमा हॉस्पिटल के ड्रा0 P.S.दुबे जी द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह का जिसमे जनपद की राजनीतिक हस्तियो में ज्ञानपुर विधायक पं0 विजय मिश्रा, औरई विधायक मा0 दीनानाथ भास्कर,भदोही के विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक सहित कई लोग शामिल थे कार्यक्रम में पुर्वांचल के प्रख्यात भोजपूरी गायक राजेश परदेशी ने अपने गीतों से लोगो का मनोरंजन करते हुए शमा बांध दिया युवाओ को विशेष फरमाईस पर ए बाबू शहर वाला ई वाला ले सहित कई गीत गाकर स्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया इलहाबाद से आई सहगायिकाओ ने भी एक से बड़के एक गीत सुनाये इस मौके पर विनोद दृवेदी, प्रवीण दुबे,थानाध्यक्ष सुरियावां सत्येंद्र यादव अंजनी,अवनीश,रेनुका पैलेश के मालिक लाडो दुबे मिठाईलाल दुबे,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भदोही - रत्नेश पाण्डेय - मौका था प्रतिमा हॉस्पिटल के ड्रा0 P.S.दुबे जी द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह का जिसमे जनपद की राजनीतिक हस्तियो में ज्ञानपुर विधायक पं0 विजय मिश्रा, औरई विधायक मा0 दीनानाथ भास्कर,भदोही के विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक सहित कई लोग शामिल थे कार्यक्रम में पुर्वांचल के प्रख्यात भोजपूरी गायक राजेश परदेशी ने अपने गीतों से लोगो का मनोरंजन करते हुए शमा बांध दिया युवाओ को विशेष फरमाईस पर ए बाबू शहर वाला ई वाला ले सहित कई गीत गाकर स्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया इलहाबाद से आई सहगायिकाओ ने भी एक से बड़के एक गीत सुनाये इस मौके पर विनोद दृवेदी, प्रवीण दुबे,थानाध्यक्ष सुरियावां सत्येंद्र यादव अंजनी,अवनीश,रेनुका पैलेश के मालिक लाडो दुबे मिठाईलाल दुबे,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
