Breaking

24 April 2018

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी, ये है पूरी प्लानिंग


और आनंद आहूजा की शादी की बातें इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं। यह कपल मुंबई में 7 और 8 मई को शादी करने वाले हैं। इसके बाद वे दिल्ली में रिसेप्शन देंगे, जो कि आनंद आहूजा का होमटाउन है। सोनम और आनंद की शादी इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड शादियों में से एक होगी। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। भले ही दोनों ने कभी इस बात को स्वीकारा ना हो, लेकिन इस बात को मानने के लिए किसी सबूत की भी ज़रूरत नहीं है। परिवार के किसी भी कार्यक्रम में या वेकेशन में दोनों हमेशा ही साथ देखे गए हैं। हालांकि आनंद बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखते लेकिन सभी को इस कपल की शादी का बेहद इंतज़ार है।

शादी समारोह की खबरों के बीच यह खबर भी मिली है कि सोनम का मेहंदी समारोह का आयोजन सोनम की मौसी कविता सिंह ने अपने शानदार बंगले पर रखा है। यह शानदार बंगला कपूर परिवार के हर बड़े कार्यक्रम के लिए पसंदीदा माना जाता है। परिवार के सभी लोग प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए बहुत उत्साहित हैं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages