1. सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की. उन्होंने आगे पढ़ने के बजाय एक्टिंग की ओर रूख किया और आज वो बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार हैं.
2. सचिन तेंदुलकर
आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सिर्फ 10वीं पास हैं. उनके क्रिकेट में हासिल इस मुकाम को देख किसी का ध्यान उनकी पढ़ाई की ओर नहीं गया. काबिलियत के आगे मार्कशीट पीछे रह गई.
3. स्टीव जॉब्स
एप्पल की शुरुआत करने वाले स्टीव जॉब्स का नाम अरबपतियों में शामिल है. उन्होंने भी 12वीं के बाद पढ़ाई नही की, लेकिन उनका डेडिकेशन और दिन-रात मेहनत रंग लाई और बिना किसी डिग्री के सबसे मशहूर मोबाइल कंपनी एप्पल के संस्थापक बने.
4. कंगना रनोट
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट भी 12वीं पास हैं. कैमिस्ट्री में फेल होने के कारण उन्होंने आगे पढ़ाई की और एक्टिंग को अपना करियर चुना. इनकी सालों की मेहनत रंग लाई और बहुत सारे अप्स एंड डाउन आने के बावजूद बॉलीवुड की क्वीन बनीं.

5. कटरीना कैफ
सिर्फ सलमान ही नहीं बल्कि उनकी दोस्त कटरीना कैफ ने भी डिग्री हासिल नहीं की. मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए 14 साल की उम्र में ही स्कूल से पढ़ाई छोड़ दी और आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में उनका नाम शुमार है.

