Breaking

23 March 2018

ट्रेनों में अब कैशलेस खानपान, कर्मचारियों के पास होगी POS मशीन

train catering 23 03 2018
बिलासपुर। ट्रेनों में अब यात्री स्वाइप मशीन के जरिए खानपान की बिलिंग कर सकते हैं। पेंट्रीकार में ओवरचार्जिंग की शिकायत पर अंकुश लगाने के लिए आईआरसीटीसी ने नई व्यवस्था बनाई है। जल्द कैटरिंग स्टाफ के हाथों में पीओएस मशीन नजर आएगी।
भारतीय रेलवे में खानपान की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को सौंपी गई है। पेंट्रीकार के कर्मचारी मौका मिलते ही यात्रियों से अधिक कीमत वसूल लेते हैं। यह स्थिति हर जोन में चलने वाली ट्रेनों की है। लेकिन अब इसमें सुधार होने की उम्मीद है। ट्रेनों में बेचे जाने वाले खाने व अन्य चीजों पर ओवरचार्जिंग रोकने के लिए कैशलेस सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए प्लाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन देने का फैसला लिया गया है। इसकी शुरुआत कुछ जोन की ट्रेनों में कर दी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बहुत जल्द इसे लागू किया जाएगा। अभी तक बिलिंग कैशेलेस नहीं होने के कारण यात्रियों से नगद में भुगतान लिया जाता था।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages