Breaking

24 March 2018

OMG: साहा के बल्ले से बरसे छक्के-चौके, 20 बॉल में 100 रन ठोककर बनाया रिकॉर्ड

Wriddhiman saha
भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो भारत में ही नहीं, दुनिया में भी किसी और बल्लेबाज ने नहीं किया है। ऋद्धिमान साहा ने आज अपनी बैटिंग का सबसे आक्रामक रूप दिखाते हुए टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक ठोक दिया। इस मामले में उन्होंने दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को भी पछाड़ दिया है
साहा ने कोलकाता में खेले गए 'मुखर्जी ट्रॉफी' के मैच में सिर्फ 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ बैटिंग करके 100 रन मार दिए। साहा, मोहन बगान टीम की तरफ से खेल रहे थे। इसके साथ ही वो टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले क्रिग गेल के नाम सबसे तेज (30 गेंद पर) सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड था। उन्होंने आईपीएल में ये कारनामा किया था।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages