टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' कि अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन अब एक नए शो में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या 3 साल के गैप के बाद कलर्स के रिएलिटी शो 'एंटरटेनमेंट की रात' को होस्ट करती नजर आएंगी। सौमया 21 मार्च से इस शो के लिए शूट भी शुरू कर रही हैं।
बता दें कि इससे पहले इस शो में पहले आर जे मलिष्का थीं जो नए सीजन में नहीं होंगी और उनकी जगह सौम्या को मौका दिया गया है।
खबर ये भी है कि इस शो में सौम्या का लुक उनके पहले नजर आए लुक्स से बिल्कुल अलग होगा। बता दें कि सौम्या इससे पहले मल्लिका-ए-किचन, कॉमेडी सर्कस के तानसेन, जोर का झटका जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।हालांति अभी तक ये नहीं पता चला है कि वो इसके साथ 'भाभी जी जर पर हैं' में काम करती रहेंगी या इस शो को छोड़ देंगी। सौम्या ने भी अभी इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।