
CBSE Class 12 Economics Re-Exam : प्रश्न पत्र लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं का अर्थशास्त्र का एग्जाम फिर से कराने का फैसला किया है। शुक्रवार को बोर्ड ने ऐलान किया कि इकोनॉमिक्स की परीक्षा फिर से 25 अप्रैल को होगी। अब बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल आगे खिंचने से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं और रिजल्ट के कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए कई उलझनें पैदा हो गई हैं। बहुत से 12वीं साइंस साइड के विद्यार्थी तो ऐसे हैं जिन्होंने इकोनॉमिक्स विषय भी लिया हुआ था। ऐसे में सिर्फ कॉमर्स ही नहीं बल्कि ये विद्यार्थी भी प्रभावित होंगे।
दरअसल 20 से 30 अप्रैल की अवधि के बीच कई प्रवेश परीक्षाएं हैं। अब इकोनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को तय कर दिया गया है। इसके चलते 12वीं के विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में दिक्कत आएगी। उन्हें कंफ्यूजन रहेगी कि वह इकोनॉमिक्स की तैयारी पर ज्यादा ध्यान दें या फिर प्रवेश परीक्षा की।
- जेईई मेन का ऑफलाइन एग्जाम तो 8 अप्रैल को हो जाएगा लेकिन 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को ऑनलाइन मोड एग्जाम होगा।
- नाटा (NATA - National Aptitude Test in Architecture) की प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को होगी।
इसके अलावा बहुत से स्टेट लेवल के इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर एंट्रेंस एग्जाम 25 अप्रैल के आसपास ही हैं।
- यूपीएसईई (UPSEE - Uttar Pradesh State Entrance Examination ) परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू हो रही है।
- गुजरात का GUJCET - Gujarat Common Entrance Test) 23 अप्रैल को होगा।
- KEE - Karunya University Entrance Exam का ऑनलाइन एग्जाम 27 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच होगा।
- CUCET Engineering (Central Universities Common Entrance Test) का ऑफलाइन मोड टेस्ट 28 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच होगा। इसी परीक्षा के जरिए
- CG PET (Chhattisgarh Pre Engineering Test ) 29 अप्रैल से शुरू हैं।
- KIITEE ( Kalinga Institute of Industrial Technology Entrance Exam) का ऑनलाइन मोड एग्जाम 15 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होगा।
- WBJEE (West Bengal Joint Entrance Exam) 22 अप्रैल को है।
- Telangana PGECET 2018 28 अप्रैल से 31 मई के बीच है।
- Tripura JEE (TJEE) 2018 भी 25 और 26 अप्रैल को है।
- इंजीनियरिंग की Andhra Pradesh EAMCET परीक्षा 22 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच है।
- केरल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम भी 23 और 24 अप्रैल को आयोजित होगा।
- नाटा (NATA - National Aptitude Test in Architecture) की प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को होगी।
इसके अलावा बहुत से स्टेट लेवल के इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर एंट्रेंस एग्जाम 25 अप्रैल के आसपास ही हैं।
- यूपीएसईई (UPSEE - Uttar Pradesh State Entrance Examination ) परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू हो रही है।
- गुजरात का GUJCET - Gujarat Common Entrance Test) 23 अप्रैल को होगा।
- KEE - Karunya University Entrance Exam का ऑनलाइन एग्जाम 27 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच होगा।
- CUCET Engineering (Central Universities Common Entrance Test) का ऑफलाइन मोड टेस्ट 28 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच होगा। इसी परीक्षा के जरिए
- CG PET (Chhattisgarh Pre Engineering Test ) 29 अप्रैल से शुरू हैं।
- KIITEE ( Kalinga Institute of Industrial Technology Entrance Exam) का ऑनलाइन मोड एग्जाम 15 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होगा।
- WBJEE (West Bengal Joint Entrance Exam) 22 अप्रैल को है।
- Telangana PGECET 2018 28 अप्रैल से 31 मई के बीच है।
- Tripura JEE (TJEE) 2018 भी 25 और 26 अप्रैल को है।
- इंजीनियरिंग की Andhra Pradesh EAMCET परीक्षा 22 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच है।
- केरल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम भी 23 और 24 अप्रैल को आयोजित होगा।