भदोही - रत्नेश पाण्डेय - भदोही महोत्सव आयोजन समिति ने जिलाधिकारी विशाख जी व पुलिस कप्तान सचिन्द्र पटेल को सम्मानित किया तथा राष्ट्रीय कलाकारों की एक से एक प्रस्तुतियो से दर्शक दीर्घा में बैठे हजारो हजार की तादात में आये स्रोताओं के बीच भदोही के भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने अपने पूरी टीम से जब प्रस्तुति देकर भदोही के संस्कृति की एक अलग पहचान पेश किया तो लोगो की खूब तालियां बजी परदेशी ने मंच से भारत माता के खूब जयकारे लगावाये परदेशी संग मथुरा से आये कलाकारों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। परदेशी ने भदोही विधायक रविन्द्र त्रिपाठी, ड्रा0 ऐ0 के0 गुप्ता, ड्रा0 आर के पटेल,हरीश सिंह,गीतकार अनुज साजन सहित भदोही कोलवाल मनोज पांडेय के कार्यो को सराहनीय बनाते हुए उनका नाम मंच से जब बोला तो दर्शकों की तालियो से पूरा महोत्सव परिसर गुज उठा।
भदोही - रत्नेश पाण्डेय - भदोही महोत्सव आयोजन समिति ने जिलाधिकारी विशाख जी व पुलिस कप्तान सचिन्द्र पटेल को सम्मानित किया तथा राष्ट्रीय कलाकारों की एक से एक प्रस्तुतियो से दर्शक दीर्घा में बैठे हजारो हजार की तादात में आये स्रोताओं के बीच भदोही के भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने अपने पूरी टीम से जब प्रस्तुति देकर भदोही के संस्कृति की एक अलग पहचान पेश किया तो लोगो की खूब तालियां बजी परदेशी ने मंच से भारत माता के खूब जयकारे लगावाये परदेशी संग मथुरा से आये कलाकारों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। परदेशी ने भदोही विधायक रविन्द्र त्रिपाठी, ड्रा0 ऐ0 के0 गुप्ता, ड्रा0 आर के पटेल,हरीश सिंह,गीतकार अनुज साजन सहित भदोही कोलवाल मनोज पांडेय के कार्यो को सराहनीय बनाते हुए उनका नाम मंच से जब बोला तो दर्शकों की तालियो से पूरा महोत्सव परिसर गुज उठा।
