Breaking

23 March 2018

अपने हक़ के लिए शमी लड़ेंगे कानूनी लड़ाई

md shami and hasin के लिए इमेज परिणाम
देहरादून। अपनी पत्नी हसीन जहाँ के संगीन आरोपों से घिरे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब सुकून से अपनी प्रैक्टिस करने देहरादून पहुंच गए हैं और उनका कहना है कि वह अपने हक़ के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। शुक्रवार को उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी पहुंचे शमी ने संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में बीसीसीआई के उन्हें फिक्सिंग के आरोपों से बरी करने के फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अब वह अपना हक पाने के लिए कानूनी लड़ार्इ लड़ेंगे।

शमी आईपीएल से पहले कुछ दिन तक अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में ही अभ्यास करेंगे। शमी का कहना है कि देहरादून के माहौल में वह खुद को उबार पाएंगे। साथ ही अपने खेल पर पूरा ध्यान दे पाएंगे। अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए शमी ने कहा कि वह सच्चे हैं और आगे की लड़ाई भी वही जीतेंगे।

उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह अपने हक के लिए अब कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही बेटी को पाने के लिए हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि यहां पहुंचने पर शमी के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। बीसीसीआई से राहत मिलने के बाद शमी अपनी ट्रेनिंग पर फोकस करना चाहते हैं। शमी ने कहा कि उनपर लगे सारे आरोप झूठे हैं। आने वाले समय में सारे आरोप झूठे साबित होंगे।

शमी ने कहा कि गेंदबाजी की प्रैक्टिस के लिए देहरादून का मौसम अनुकूल है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव में थे लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि जब तक उनकी आईपीएल टीम दिल्ली का शैड्यूल तय नहीं हो जाता तब तक वह यहीं अभ्यास करेंगे। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages