मुम्बई - आशीष तिवारी - भारत में नए नए इनोवेशन और भारत में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए मान्यता प्राप्त, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, वस्त्र, खुदरा, दूरसंचार और डिजिटल सेवाओं की अग्रणी प्रदाता, ने फाइनेंशियल टाइम्स आर्सेलरमित्तल बोल्डनेस इन बिजनेस अवॉर्ड्स में ‘ड्राइवर्स ऑफ चेंज’ अवॉर्ड को प्राप्त किया है। ये समारोह बीती रात लंदन में आयोजित किया गया था। आरआईएल के साहसपूर्ण प्रदर्शन को एफटी पत्रकारों और स्वतंत्र न्यायाधीशों के एक पैनल द्वारा मान्यता प्रदान की गई जिन्होंने छह चुने गए कारोबारी उद्यमों में से रिलायंस इंडस्ट्री को चुना है।
यह पुरस्कार, हाइड्रोकार्बन अन्वेषण और उत्पादन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, खुदरा और 4 जी डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार के नेतृत्व, शानदार वृद्धि के लिए आरआईएल की असाधारण प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के दृष्टिकोण ने उन्हें अपने कई व्यवसायों में वैश्विक नेतृत्व हासिल करने के लिए प्रेरित किया है, जिसमें दुनिया में सबसे बड़ा पॉलिएस्टर यार्न और फाइबर उत्पादक और भारत के प्रीमियर मोबाइल और डिजिटल सेवा प्रदाता शामिल हैं। जियो को सितंबर 2016 में लांच किया गया और इसने दूरसंचार क्षेत्र में कायापलट कर दिया।
‘‘ड्राइवर्स ऑफ चेंज’ पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्री मुकेश अंबानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘इस सम्मान के लिए फाइनेंशियल टाइम्स और आर्सेलेर मित्तल को मेरा दिल से धन्यवाद। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद अंबानी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पुरस्कार जियो के एक लाख से अधिक युवा सहकर्मियों का है, जो भारत में बदलाव के सबसे सशक्त सूत्रधार हैं। जियो भारत में डिजिटल सेवाओं में बदलाव को लेकर प्रतिबद्ध है। यह पुरस्कार भारत को बेहतर भारत बनाने और विश्व को बेहतर विश्व बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।’’
लियोनल बारबर, संपादक, एफटी ने इस उपलब्धि का उल्लेख करते हुए प्रतिक्रिया दी कि ‘‘मुकेश अंबानी ने बड़े पैमाने पर परिवर्तन को हासिल किया है और उन्होंने ऊर्जा आपूर्ति से लेकर जी डिजिटल सेवाओं तक पूरा परिदृश्य बदल गया है। वे एक योग्य विजेता है।’’
इस साल एफटी आर्सेलर मित्तल बोल्डनेस की बिजनेस अवार्ड्स में 10वीं वर्षगांठ का प्रतीक है, वित्तीय पुरस्कार से स्थापित वैश्विक वित्तीय अनिश्चितता की पृष्ठभूमि के बावजूद बिजनेस नवाचार और व्यक्तिगत जोखिम लेने के लिए एक पुरस्कार की पहल है। इसके विजेता रिलायंस के साथ, ‘ड्राइवर्स ऑफ चेंज’ पुरस्कार की चुनी गई सूची में जेएबी होल्डिंग्स, कोबाल्ट म्यूजिक, मर्काडोलिब्रे, प्लेनेटरी रिसोर्सेज और सॉफ्टबैंक विजन फंड सहित पांच अन्य बिजनेस समूह शामिल थे।
‘ड्राइवर्स ऑफ चेंज’ पुरस्कार प्राप्त कर चुके अन्य सम्मानित औद्योगिक समूहों एवं कंपनियों में डीपमाइंड टेक्नोलॉजीज (2016), एफएएनयूसी (2015), एचबीओ (2014), अलीबाबा (2013), मोंदररागन कॉरपोरेशन (2012), अमेज़ॅन (2011), एप्पल (2010), फिएट ( 2009) और रयानयर (2008) शामिल हैं।
समारोह के फोटो और वीडियो इस लिंक से प्राप्त किए जा सकते हैं: live.ft.com/boldness.
