Breaking

15 March 2018

मियामीः फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास पुल गिरा, 10 की मौत, कई वाहन दबे

Miami pedestrian bridge collapses
मियामी: मियामी में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और स्वीटवॉटर को जोड़ने वाला एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) गिर गया। इस हादसे में पुल से दब कर 10 लोगों की मौत हो गई। 
फ्लोरिडा के सीनेटर बिल नेल्सन ने  सीबीएस मियामी टेलीविजन को बताया कि आपदा प्रबंधन के अधिकारी खोजी कुत्तों के साथ दक्षिण फ्लोरिडा के सबसे व्यस्त सड़क पर ढहे पुल के मलबे और कुचले हुए वाहनों को हटाकर जिंदा लोगों की तलाश कर रहे हैं। 
         
उधर, अधिकारियों तथा डॉक्टरों ने संवाददाताओं को बताया कि इस पुल के मलबे में कम से कम आठ वाहन फंस गए थे और कम से कम 10 लोग अस्पताल पहुंचाया गया है।  
मियामी डेड के अग्निशमन विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख पॉल एस्टोपियान ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'हम अपने तरीके से पुल को तैयार करने की कोशिश कर रहे जिसे  वास्तविक रूप से देखा जा सकता है।'
        
फ्लोरिडा के राजमार्ग गश्ती दल ने बताया कि इस दुर्घटना में कई लोग मारे गए है लेकिन उन्होंने कोई आंकड़ा जारी नहीं किया।
इससे पहले फ्लोरिडा हाइवे पेट्रोलिंग टीम के एक प्रवक्ता अलेज़ांड्रो कैमाचो ने एक टेलीफोन इंटरव्यू में कहा था कि कि हादसे में कई लोग मारे गए है मुझे अभी नहीं पता कि कितने लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा कि पुल के नीचे कम से कम पांच से छह वाहन कुचल गए हैं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages