
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी रविवार को बप्पा के दरबार में पहुंचे। उनके साथ उनका पूरा परिवार शामिल था। मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए उनकी पत्नी नीता अंबानी बड़े बेटे आकाश और उनकी मंगेतर श्लोका मेहता भी साथ थीं। आपको बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए गोवा में पूरा परिवार पार्टी मनाते हुए एक साथ दिखा था। इसके बाद ये लोग एक साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने आकाश और श्लोका की सगाई की बात कबूलते हुए कहा था कि मैं श्लोका को तब से जानती हूं जब वह चार साल की थीं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह और उनका पूरा परिवार इस बात से काफी खुश है कि श्लोका उनके परिवार का हिस्सा बनने जा रही हैं