Breaking

25 March 2018

कोलकाता में धूमधाम से मनाया गया आर्य समाज स्थापना दिवस

                 

  कोलकाता - आशीष तिवारी -  आर्य समाज स्थापना दिवस एवं वैदिक नववर्ष के पावन अवसर पर देश के हर राज्य और शहरों में जन जागरण रैलियां निकाली गई। इस मौके पर आर्य प्रतिनिधि सभा बंगाल के माध्यम से आचार्य योगेश शास्त्री के मार्गदर्शन में एक भव्य शोभायात्रा आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोलकाता स्थित आर्य समाज के प्रधान कार्यालय महर्षि दयानन्द भवन 42 शंकर घोष लेन से प्रारम्भ होकर - विवेकानन्द रोड़ - गिरीश पार्क - कलाकार स्ट्रीट- सत्य नारायण पार्क - महात्मा गाँधी रोड़ - चितपुर मोड़ - लाल बाजार - हिन्द सिनेमा - बहुबाजर - कालेज स्ट्रीट होते हुए प्रधान कार्यालय पर पूर्ण की गई । विशाल शोभायात्रा में वैदिक पध्दति के अनुसार लोगो को जागरूक करने के लिए जीवित जागृत झांकियों का प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया - सर्वप्रथम समाज पुरोधा आर्य सन्यासियों का मार्ग दर्शन , सामाजिक चेतनार्थ पर्यावरण शोधक यज्ञायोजन तथा पञ्च महायज्ञों का मनमोहक प्रदर्शन ' वेदपपाठ करती कन्याएं, आदि समाज सम्मोहक आयोजन शामिल थे। वही लोक कला के आधार पर बच्चे और महिलायें अपनी प्रस्तुति भी कर रहे थे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मानो पूरा महानगर आर्य समाज अमर -रहे , महर्षि दयानन्द सरस्वती की-जय , वेद की ज्योति-जलती रहे , मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, योगीराज श्री कृष्ण आदि महापुरुषों की- जय-जय के गगन भेदी नारों से महानगर महोत्सवमय हो गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण बंगाल के आर्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया , साथ ही समाज की विभिन्न सामाजिक एवं समाजसेवी संस्थाओं की सहभागिता भी रही तथा हरियाणा भवन , नववर्ष स्वागत समिति,अञ्जनी सेना आदि विभिन्न संस्थाओं ने शोभायात्रा का जगह - जगह पर पारम्परिक रूप से भव्य स्वागत किया । इस दर्शनीय शोभायात्रा में महानगर के जाने - माने प्रसिद्ध समाज सेवी एवं उद्योगपति हस्तियों की भारी संख्या में सहभागिता ने शोभायात्रा को गौरवान्वित किया ।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages