देखते ही देखते जिला अस्पताल का एमरजेंसी वार्ड जंग का अखाड़ा बन गया। दोनों तरफ़ा से जमकर लात घुसे चले। जिससे जिला अस्पताल में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस ने बामुश्किल मारपीट कर रहे लोगों को शांत कराया और छेड़छाड़ के आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। दरअसल, ब्यूटी पालर गई युवती से युवक प्यार का इजहार करने लगा। उसने फोन कर पूरी बात परिजनों को बताई जिसके बाद युवती के दो भाई मौके पर पहुंच गए। दोनों ने युवक की पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। बाद में पहुंच युवती के पिता ने आरोपी युवक को छुड़ाया और उसे अस्पताल लेकर पहुंच गए।
एमरजेंसी में आने के बाद वहां घायल युवक के भी परिजन आ धमके और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सीओ सिटी हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों पक्षों को जो मौके पर मिले हैं उन्हीं को गिरफ्तार कर थाने में लाया गया है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।