Breaking

24 March 2018

दूधिए का बेटा बना सुपर डांसर, शो में भेजने के लिए बेचनी पड़ी गाय

दूधिए का बेटा बना सुपर डांसर, शो में भेजने के लिए बेचनी पड़ी गाय
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 का शनिवार को फिनाले शो प्रसारित किया गया. इस शो के विनर बने असम के रहने वाले बिशाल शर्मा.  बिशाल ने आखि‍री राउंड में कंटेस्टेंट ऋतिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति, आकाश थापा को कड़ी टक्कर दी.
दूधिए का बेटा बना सुपर डांसर, शो में भेजने के लिए बेचनी पड़ी गाय

असम के रहने वाले बिशाल के लिए ये सफर आसान नहीं था. बिशाल असम के छोटे से गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता दूध का बेचते हैं.
दूधिए का बेटा बना सुपर डांसर, शो में भेजने के लिए बेचनी पड़ी गाय
बेटे की जीत पर उनके पिता का कहना था कि हमने अपने बेटे के सपने के लिए अपनी गाय तक बेच दी. घर में आमदनी का एक वही आखिरी जरिया था.
दूधिए का बेटा बना सुपर डांसर, शो में भेजने के लिए बेचनी पड़ी गाय

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages