Breaking

16 March 2018

आज तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा द्वारा सामायिक कार्यशाला का होगा आयोजन



कोलकाता - आशीष तिवारी - शनिवार को
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा द्वारा सामायिक कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
जिसमे सामायिक की साधना का उपयोग~लाभ आदि के विषय में अवगत कराया जाएगा। आपको बता दें कि
सामायिक तो लगभग  सभी करते है, परन्तु यह कार्यशाला आपको और अधिक जानकारी प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में संस्कारक श्री बजरंग लाल डागा संस्कारक श्री राकेश चोरड़िया भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 06:45 श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा भवन साउथ हावड़ा होगी। जिसमें
मुख्य अतिथि के रूप में श्री शिखर चंद लुणावत अध्यक्ष साउथ हावडा सभा श्रीमती शिला देवी नाहटा अध्यक्ष साउथ हावड़ा महिला मंडल श्री गौतम दुगड़ अध्यक्ष टी पी एफ साउथ हावड़ा उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई संस्था तत्पर है इनमें से मुख्य साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल 
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम साउथ हावड़ा हैं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages