परदेशी,उषा इलहाबादी व कोमल संग मथुरा के कलाकारों ने बाधा शमा
भदोही - रत्नेश पाण्डेय - कुशौली बाजार में व्यापारियों द्वारा आयोजित होली मिलन में चिलचिलाती धूप के बावजूद भी भारी जनशौलाब उमड़ पड़ा पुर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी गायिका उषा इलहाबादी व कोमल संग मथुरा के कलाकारों के जबरजस्त प्रस्तुति के बीच रंग गुलाल के जगह फूलों की इस कदर वर्षा की गई कि मुख्यअतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमति काजल यादव सहित मिर्जापुर/सोनभद्र की एम0एल0सी0 श्रीमति रामलली मिश्रा भी तराबोर हो गयी परदेशी ने बुरा न मानो होली है गीत गाकर शमा बांध दिया काजल यादव ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमो से आपसी भाईचारा बढ़ता है ऐसे आयोजनों का होना बड़ा जरूरी है राजेश परदेशी हमारे जिले के गौरव है ये जहा जाते है भारी भीड़ उमड़ पड़ती है रामलली मिश्रा ने कहा विधायक जी किसी जरूरी काम से बाहर है नही तो वो भी आते आपकी जो भी समस्या हो उससे हमे अवगत कराएं हम विधायक जी तक आप की बातों को पहुँचा देगे संचालन शीतला विन्द ने किया तथा मुनेश्वर गुप्ता ने अतिथियो को यथार्थ गीता भेट कर आभार जताया।
