
इलाहबाद -आलोक तिवारी / आशीष तिवारी - हाल ही में हुए उपचुनाव के मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा और 10 बजे तक शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जायेंगे। मतगणना बुधवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। मतगणना के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान गोरखपुर में 47.75 प्रतिशत और फूलपुर में 37.39 फीसद वोट पड़े थे।
गोरखपुर सीट के लिये 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई थी। ऐसे में यहां पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने जमकर प्रचार किया था, क्योंकि ये दोनों सीटें दोनों की साख से जुड़ी हुई हैं।
इसके साथ ही बिहार की एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा के लिए हुए मतदान की भी मतगणना होगी। बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर भी 11 मार्च को मतदान हुए थे। इसके अलावा बिहार की भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों की पर हुए मतदान की गिनती भी आज ही होगी। भभुआ उपचुनाव में 54.03 फीसदी और जहानाबाद में 50.06 फीसदी मतदान हुआ था।