Breaking

13 March 2018

सक्सेस मंत्र : सफलता के पीछे 20% टैलेंट और 80% जिद होती है

insist for success
दुनिया के हर हिस्से में मौजूद ज्यादातर लोग सफल होना चाहते है। हालांकि दुनिया में बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जिन्हें बेस्ट प्रोफेशन मिलता है। उन लोगों को सफलता इसलिए मिली होती है क्योंकि वह जीने के साथ लगातार प्रयास भी करते रहते हैं।

वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते जो मानते हैं कि उन्हें जो सफलता मिली है वह उनके अंदर तो प्राकृतिक टैलेंट और काम करने की क्षमता है उसकी वजह से है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो मानते हैं टैलेंट के साथ ही कठिन परिश्रम करने से सफलता मिलती है। लेकिन आपको बता दें कुछ विद्वान सफलता के पीछे 20-80 का फार्मूला मानते हैं।

क्या है 20-80 फॉर्मूला-
इस फॉर्मूले के अनुसार, सफलता के लिए टैलेंट या यानी कार्यकुशलता की 20 फीसदी जरूरत होती है जबकि उसके के लिए आपकी जिद या कार्य के प्रति लगन की 80 फीसदी जरूरत होती है।
अब शायद आप समझ गए होंगे कि 20 परसेंट और 80 फीसदी अपने इरादे पर अडिग रहकर सफलता पाई जा सकती है। शायद इसीलिए एक विज्ञापन की पंचलाइन रखी गई है- 'जिद करो, दुनिया बदलो' ।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages