Breaking

31 March 2018

गुड न्यूज: देश के 50 करोड़ लोगों को कल से मिलेगा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, और...

Health Insurance
एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में आयकर, बीमा, बैंकिंग और जीएसटी के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा बदलाव देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों को मिलने वाला 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा है। यह योजना एक अप्रैल से ही शुरू हो रही है। इससे सीधा फायदा देश के आम लोगों को ही होगा। आइए जानते हैं कि ‘आयुष्मान योजना’ के साथ अन्य बड़े बदलावों के बारे में। 
आयुष्मान योजना का लाभ 
-5 लाख रुपये तक का बीमा प्रत्येक परिवार को 
-अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च भी शामिल 
--10.74 करोड़ परिवार को फायदा मिलेगा 
--पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में कैशलेस इलाज 
--12,000 करोड़ रुपये योजना की अनुमानित लागत 
मानक कटौती 
-40,000 रुपये की मानक कटौती का लाभ मिलेगा वेतन भोगियों को
-19,200 का परिवहन भत्ता और 15,000 रुपये के मेडिकल भत्ते की सुविधा वापस ली गई 
स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में ज्यादा छूट 
--10 फीसदी छूट दो साल के बीमा कवर के लिए 40,000 रुपये देने पर 
--दोनों साल 20-20 हजार की कर छूट का दावा भी कर सकते हैं 
इलाज खर्च पर टैक्स में राहत
-1 लाख की गई गंभीर बीमारियों पर मिलने वाली टैक्स छूट पर 
-80,000 रुपये है वर्तमान में 80 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए 
--60,000 रुपये की सीमा 60-80 साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages