भदोही - रत्नेश पाण्डेय - देश के प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को भदोही जिले के पूर्व जिलाधिकारी विशाख जी ने इस प्रकार से भदोही में क्रियान्वित किया था कि जिले के भोजपुरी गायक राजेश परदेशी भी इस प्रकार उनसे प्रेरित हुए की हर मंचो पर स्वच्छ भारत बनावे बदे शौचालय जरूरी बा गीत गाने लगे परदेशी गाने के बीच बीच मे जिलाधिकारी विशाख जी का भी नाम गाते थे तो कुछ लोगो के परदेशी की सराहना भी की तो कुछ लोगो ने कहा d.m.की चमचागिरी कर रहे है परदेशी पर जिलाधिकारी के स्थान्तरण के बावजूद भी परदेशी आज भी हर मंचो से स्वच्छता अभियान के इस गीत को गा रहे है कल जंगलपुर में आयोजित विशाल देवी जागरण में भी परदेशी ने इस गीत को गाया था अब इसे क्या कहा जाय परदेशी ने एक सवाल के जबाब में कहा विशाख जी जिले से गये है उनकी प्रेरणा आज भी हमारे दिल मे हम भारत देश के वासी है और अपने देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान से जुड़े इस गीत को यू ही गाता रहूँगा।
भदोही - रत्नेश पाण्डेय - देश के प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को भदोही जिले के पूर्व जिलाधिकारी विशाख जी ने इस प्रकार से भदोही में क्रियान्वित किया था कि जिले के भोजपुरी गायक राजेश परदेशी भी इस प्रकार उनसे प्रेरित हुए की हर मंचो पर स्वच्छ भारत बनावे बदे शौचालय जरूरी बा गीत गाने लगे परदेशी गाने के बीच बीच मे जिलाधिकारी विशाख जी का भी नाम गाते थे तो कुछ लोगो के परदेशी की सराहना भी की तो कुछ लोगो ने कहा d.m.की चमचागिरी कर रहे है परदेशी पर जिलाधिकारी के स्थान्तरण के बावजूद भी परदेशी आज भी हर मंचो से स्वच्छता अभियान के इस गीत को गा रहे है कल जंगलपुर में आयोजित विशाल देवी जागरण में भी परदेशी ने इस गीत को गाया था अब इसे क्या कहा जाय परदेशी ने एक सवाल के जबाब में कहा विशाख जी जिले से गये है उनकी प्रेरणा आज भी हमारे दिल मे हम भारत देश के वासी है और अपने देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान से जुड़े इस गीत को यू ही गाता रहूँगा।
