(आलोक पती तिवारी )
- सोनभद्र जनपद में राष्ट्रीय लोक दल, की मासिक बैठक आज जिला पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने की। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। बैठक में सबसे पहले किसानों तक खाद की उपलब्धता में आ रही कठिनाइयों और खाद की कालाबाजारी पर गंभीर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पर्याप्त खाद उपलब्ध होने के बावजूद किसानों तक इसकी पहुँच में दिक्कतें हो रही हैं, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है। इस मुद्दे को जिला प्रशासन एवं सरकार के समक्ष मजबूती से उठाने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई और यह तय किया गया कि गाँव-गाँव, पंचायत-पंचायत तक पार्टी के विचारों और नीतियों को पहुँचाने के लिए कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएँगे। आगामी पंचायती चुनाव के संदर्भ में संगठन को मजबूत करने पर भी विस्तृत विमर्श हुआ। इस क्रम में पंचायत चुनाव की दृष्टि से पंचायत समिति का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री अलोपी अग्रवाल जी करेंगे। समिति में श्री मोहन पांडेय, श्री विजय सिंह पटेल, श्री उदय प्रकाश पटेल, श्री मुरली सिंह चौहान आदि सदस्य शामिल किए गए। समिति चुनाव से संबंधित रणनीति और कार्ययोजनाओं को आगे बढ़ाएगी। बैठक का संचालन जिला महासचिव श्री रोहित सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल प्रताप सिंह ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष (अ.मो.) ओम प्रकाश भारती, भोला बाबा, विधान सभा अध्यक्ष रामगढ़ विनोद मिश्रा, जिला सचिव विजय भारती, नगवां ब्लॉक अध्यक्ष बबूंदर यादव, चतरा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मकरध्वज पटेल, सुनील गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
