Breaking

7 September 2025

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दुबई में 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में होंगे शामिल




केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया 8 सितम्बर 2025 को दुबई में आयोजित होने वाले 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस (UPC) में भाग लेंगे।


हर चार वर्ष में आयोजित होने वाली यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस, यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। यह संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है और 1874 में स्थापित दुनिया का दूसरा सबसे पुराना अंतर-सरकारी संगठन है। इसका मुख्यालय बर्न, स्विट्जरलैंड में स्थित है। यूपीयू अंतर्राष्ट्रीय डाक विनिमय के लिए फ्रेमवर्क तय करता है और 192 सदस्य देशों में डाक, पार्सल और वित्तीय सेवाओं में सहयोग को बढ़ावा देता है।


दुबई कांग्रेस एक महत्वपूर्ण वैश्विक सम्मेलन है जहाँ सदस्य देश के बीच यूपीयू की नई रणनीति और कारोबारी योजना (2026–2029) पर गहन विचार विमर्श होगा। इस योजना का केंद्रबिंदु बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था में डाक सेवाओं का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण करना है। यूपीयू के सबसे पुराने और सक्रिय सदस्यों में से एक डाक विभाग, अंतर्राष्ट्रीय डाक नियमों के मानकीकरण, सहयोग को प्रोत्साहित करने और वैश्विक डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने के प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है।


दौरे के दौरान, मंत्री सिंधिया कई सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे ताकि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग अधिक सुदृढ़ किया जा सके और वैश्विक मंच पर भारत के डाक और लॉजिस्टिक्स हितों को आगे बढ़ाया जा सके।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages