अणुविभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कुसुम लुनिया की उपस्थिति में हरियाणा संगठन यात्रा के पहले पडाव में साध्वी श्री सुमन श्री जी के सानिध्य तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति रोहतक का गठन हुआ।
अणुव्रत समिति रोहतक के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री रूपेश जैन मनोनीत हुए ।उन्होने मंत्री के रूप में श्रीमती नीलम जैन के नाम की उद्धोषणा की।
इस अवसर पर अणुविभा के पंच मंडल सदस्य श्री सुरेन्द्र जैन, राज्य प्रभारी श्री राजन जैन (पंजाब), राज्य प्रभारी श्रीमती कुसुम सुराणा (उत्तर प्रदेश) ,डॉ धनपत लुनिया राष्ट्रीय संयोजक काव्य धारा, श्री हीरालाल सुराणा, संजय जैन मंत्री तेरापंथ सभा, लोकेश जैन कार्यसमिति सदस्य महासभा, सौरभ जैन अध्यक्ष युवक परिषद, वंदना जैन अध्यक्षा महिला मंडल सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति रही।