हाइलाइट्स -
मोकामा में कड़ी सुरक्षा के बीच उप चुनाव
जारी
पुलिस ने किया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा
दंबगगढ़ में शातिपूर्ण चुनाव कराना बड़ी चुनौती
मोकामा में कुल 289 मतदान केंद्रों पर जारी है मतदान
बिहार में चुनाव हो और शांतिपूर्ण
हो जाए ये शायद संभव नहीं दिखता. उसमें भी जब चुनाव मोकामा जैसे सीट पर हो तो क्या
ही कहने. मोकामा जिसे दबंगगढ़ भी कह सकते हैं. वहां उप चुनाव हो रहे हैं, पुलिस
प्रशासन सुरक्षा के अभूतपूर्व व्यवस्था किये जाने का दावा कर रही है. लेकिन इसी
सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए डकैटी ने पुलिस के दावों की हवा निकाल दी थी. अब फिर
प्रशासन चुस्त दुरूस्त होने का दावा कर रही है, मोकामा गोपालगंज जैसे सीट पर
शांतिपूर्ण चुनाव कराना बड़ी चुनौति होगी. चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि सभी 289 मतदान केंद्रों पर पारा
मिलिट्री बल की तैनाती कर दी गयी है। मतदान केंद्रों के आस-पास परिंदा भी पर नहीं
मार सकेगा। निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि अतिरिक्त रिजर्व पुलिस बल
की भी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रखी गई
है।मतदान केंद्रों पर बवाल करने वालों पर कठोर कारवाई की जायेगी,साथ ही सभी केंद्रों पर
मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है।
