Breaking

20 October 2022

क्या महागंठन में एक बार फिर कुछ ठीक नहीं चल रहा है


हाईलाइट 

* तो क्या महागंठन में एक बार फिर कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

*  महागठबंधन में मिल रहे फूट के संकेत.

*  नीतीश से नाराज है तेजस्वी का कुनवा.

*  महागठबंधन के भविष्य पर फिर उठ रहे सवाल.


जदयू ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन आर्य को अतिपिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग का अध्यक्ष बनाया है। जिसको लेकर लेकर महगठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद का कुनवा नाराज चल रहा है। राजद ने आरोप लगाया है कि इस आयोग में उसे जगह मिलनी चाहिए थी...  साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि महागठबंधन सरकार में अब तक दो आयोग का गठन हो चुका है, लेकिन किसी में भी राजद को उचित जगह नहीं मिला है।

राजद का कहना है कि महागठबंधन की सरकार में उनकी पार्टी एक बड़ी पार्टी है। अनुसूचित जन जाति आयोग का    अध्यक्ष जब जेडीयू से बनाया था तो अति पिछड़ा वर्गों के लिए जो आयोग का गठन हुआ, उसका अध्यक्ष राजद से होना चाहिए था... हलाकि तेजस्वी अभी चुप हैं उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है... तो कांग्रेस सहित अन्य सहयोगी दलों ने भी इस पर अपनी आपत्ती दर्ज नही करायी है... हलाकि तेजस्वी अपने नेताओं को अनर्गल बयानबाजी से बचने को कहते रहे हैं... खास कर नीतीश कुमार को लेकर किसी तरह का बयान नहीं देने की हिदायत तक दे चुकें हैं... उसके बाद भी इस तरह के बयान का आना उलझाने वाला है... वैसे भी बिहार की सियासत को समझना आसान नहीं है... लेकिन इस तरह के बयान का आना महागठबंधन को कमजोरी दर्शाता है....


Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages