हाईलाइट -
* देश में हर तीन मिनट में एक सड़क हादसा
* बिहार के आंकड़े डराने वाले
* सड़क हादसे में मौत के मामले में बिहार अव्वल
* हर 100 सड़क हादसों में 78 लोगों की होती है मौत
दिल्ली - भारत को हादसों का देश कहें तो कुछ गलत नहीं होगा,,, देश में हर तीन मिनट में सड़क हादसे से एक मौत होती है... ये आंकड़ा चौकाने और डराने वाला है,,, अगर भारत को हादसों का देश माने तो बिहार हादसों की राजधानी है,,,सड़क हादसों की संख्या की बात करें तो बिहार पीछे है,,, लेकिन हादसों में होने वाली मौतों के मामले में अब्बल है। 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में हर 100 सड़क हादसों में 78 लोग अपनी जान गंवाते हैं। सड़क हादसों में बिहार देस में दूसरे स्थान पर है। नेशनल हाइवे पर मौत के मामले में भी बिहार काफी आगे है। इस मामले में भी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद बिहार का नंबर आता है. ऐसा इसलिए है कि हादसों के बाद प्रभावित लोगों को सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता है,,, और लोग सड़क हादसे की भेंट चढ़ रहे है... अगर समय पर इलाज मिले तो इन आंकड़ों में कमी आ सकती है...
लेकिन यहां मुद्दा ये है कि इन हादशों को रोका कैसे जाए.... हादशों को रोकने के लिए सरकार को सड़क निर्माण कराने पर ध्यान देना होगा,,, लेकिन इससे भी जरूरी है लोगों को जागरूक होना,,,
.png)