Breaking

18 October 2022

तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री

 







हाईलाइट - *

* बिहार की सियासत में बयानों की बहार

आरजेडी नेताओं के बयान से तेजस्वी परेशान

* तेजस्वी को सीएम बनाने बाले बयान से बबाल

* ऐसे बयान महागठबंधन के बंधन को कमजोर

पटना - ( अनू प्रकाश ) बिहार का सियासी पारा फिर बढ़ गया है... आरजेडी नेता ही महागठबंधन को टैंशन देने में लगे हैं,,, सुधाकर सिंह के लगातार बगबती तेवर के बाद अब राजद विधायक इजहार असफी ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया हैं... उन्होंने कहा कि बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जल्द मुख्यमंत्री बनेंगे. राज्य के अधिकांश नेता इसके लिए तैयार हैं... जिसके बाद बिहार का सियासी पारा अचानक से बढ़ गया गया है... बता दें कि आरजेडी बड़े नेता जगदानंद सिंह ने दावा किया था कि साल 2022 खत्म होने के बाद साल 2023 में बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बन सकते हैं. हालांकि, जगदानंद सिंह को बाद में अपने वयान पर सफाई देना पड़ा था. तेजस्वी यादव अपने नेताओं को सख्त हिदायत दे चुके हैं कि अनर्गल वयानबाजी से बचे,,, इसके बाद भी इस तरह का बयान बिहार की सियासत और खासकर महागठबंधन के लिए टैंशन देने का काम कर रहा है... टैंशन,,,,क्योकि इस तरह के बयान को नीतीश कैसे लेंगे... और इस तरह का बयान महागठबंधन के बंधन को कमजोर कर सकता है...


Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages