मोकामा विधानसभा उप चुनाव में
सियासि बयान आने तेज हो गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी बयान आ गया है,
उन्होनें कहा की 6 नवम्बर को भाजपा को उसकी औकात का अहसास हो जायेगा. जेडीयू
के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोकामा में कहा कि उप चुनाव में कोई लड़ाई नहीं
है।राजद की भारी बहुमत से जीत होगी।चाहे भाजपा अस्सी स्टार प्रचारकों को ही क्यों
ना उतार दे।जनता विकास चाहती है,लिहाजा नीलम देवी की जीत
होगी।
