Breaking

19 October 2022

बिहार में शराबबंदी का नहीं दिख रहा असर, प्रदेश के हर क्षेत्र में चल रहा शराब तस्करी का धंधा


 




हाईलाइट 

*बिहार में शराबबंदी का नहीं दिख रहा असर

प्रदेश के हर क्षेत्र  में चल रहा शराब तस्करी का धंधा

शराब तस्‍करी रोकने के लिए बड़ी कोशिश

13 से बढ़कर 64 हुए अंतरराज्‍यीय चेकपोस्‍ट

गोपालगंज, किशनगंज में सबसे अधिक चेक पोस्‍ट


 पटना - ( अनू प्रकाश )बिहार में शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बाबजूद भी शराबबंदी सफल नहीं हो पाया है... शराब प्रदेश के हर हिस्से में उपलब्ध है,,, और शराब माफियां बेखौफ अपना धंधा कर रहे हैं... जिसको देखते हुए सरकार बिहार में शराबबंदी को और अधिक सख्‍त बनाने के लिए चेक पोस्‍ट की संख्‍या बढ़ाने में जुटी है। सख्ती के लिए सीमावर्ती और हाइवे से लगते जिलों में 50 नए चेकपोस्ट पोस्ट बनाए गए हैं...  हर आने-जाने वाले की जांच पर जोर देने के निर्देस दिए गए हैं... पहले अंतरराज्जीय सीमाओं पर मात्र 13 चेकपोस्ट थे, जिनकी संख्या बढ़ा कर अब 64 कर दी गयी है। इन चेकपोस्टों पर हर दिन हो रही जांच और कार्रवाई की जानकारी मुख्यालय को भेजी जा रही है। अब देखना है कि इन चेक पोस्टों से शराब तस्करों पर लगाम लगता है या फिर बाकी उपायों की तरह इसे भी तस्कर चक्मा देता है...

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages