कर्नाटक हिजाब विवाद मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाया है. इस मामले में हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई थी जिसमें स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म के पूरी तरह पालन का राज्य सरकार का आदेश सही ठहराया गया था. हाई कोर्ट ने ये भी कहा था कि महिलाओं का हिजाब पहनना इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है. याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि हिजाब पहनना उनका मौलिक अधिकार है, इसीलिए हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है. ये विवाद पिछले 10 महीने से चल रहा है.
#hijabcontrovercy #banonhijab #SupremeCourt #banonhijab #KarnatakaHijabRow #karnatakagovt #THEFRONTNEWS #frontnews
13 October 2022
Post Top Ad
Your Ad Spot