Breaking

23 September 2022

विधानसभा और विधान परिषद में महिला सम्मान,सुरक्षा और स्वावलंबन पर हुई गहन चर्चा

 



मातृशक्ति सा भाव अगर हर नागरिक के मन में आ जाए तो कुछ भी असंभव नहीं-योगी

-महिलाओं को समर्पित रही विधानमंडल की कार्यवाही, यूपी ने रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों में गुरुवार को एक अनूठा इतिहास रचा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की पहल पर दोनों सदनों में पूरा एक दिन महिला सदस्यों को समर्पित रहा । मुख्यमंत्री ने महर्षि वेदव्यास रचित श्लोक-नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातृ समा गतिः। नास्ति मातृसमं त्राणं नास्ति मातृसमा प्रिया, का संदर्भ लेते हुए कहा कि मां के समान कोई छाया नहीं, कोई सहारा नहीं, कोई रक्षक नहीं, मां के समान कोई प्रिय भी नहीं है। मातृशक्ति का यह भाव अगर हर नागरिक के मन में आ जाए तो कुछ भी असंभव नहीं।


Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages