Breaking

14 November 2021

पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन हावड़ा शाखा द्वारा दीपावली प्रीति सम्मेलन

 


 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन हावड़ा शाखा द्वारा दिवाली प्रीति सम्मेलन कृष्णा भवन में शंभू कुमार मोदी की अध्यक्षता में मनाया गया। शाखा के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संचालक प्रकाश किला ने  बताया की कार्यक्रम में महासचिव किशन किला, मुख्य अथिती श्री शंकर कारीवाल, भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मनमोहन गाड़ोदिया, विशिष्ट अतिथि डॉ श्री सांवरमल धनानिया,मुख्य अतिथि  व सम्मेलन  के पूर्व राष्ट्रीय महा मंत्री शिव कुमार लोहिया ,समाजसेवी व प्रमुख वक्ता महेंद्र अग्रवाल, पूर्णिमा कोठारी,प्रदेश महामंत्री शिव कुमार गुजरवासिया, बेद प्रकाश जोशी,लक्ष्मी नारायण चौधरी,महर्षि गिरी सूर्य स्वामी, अनिल खटेड़ ,कुसुम मोदी ने सभी को दिवाली की शुभकामना देते हुए सम्मेलन द्वारा किए जा रहे कार्य पर प्रकाश डाला । अतिथियों का स्वागत सदस्यों ने अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर के किया।सभी अतिथियो ने मायड़ भाषा मारवाड़ी बोली का अधिक प्रयोग करने का आह्वान किया व मान्यता देने पर जोर दिया।संजय सिंगला,सुरेंद्र अग्रवाल,सुशील झाझडिया,संदीप केडिया,श्याम अग्रवाल,संदीप चौधरी, शशि केसान,संतोष केडिया,दामोदर तोदी,विकाश अग्रवाल,विजय अग्रवाल,विनय अग्रवाल,चेतन मुरारका, ओम प्रकाश गोयल, ओम प्रकाश केडिया,राज कुमार खेमका,विनीत बेद,गणेश कालुका,फिटक्रीवाल व अन्य सदस्य सक्रिय थे। धन्यवाद ज्ञापन किशन किला ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व मारवाड़ी गीत का कार्यक्रम चांदनी शर्मा व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में करीब 250 के लगभग मारवाड़ी बंधुओ ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ़ उठाया। प्रकाश किला ने शायराना अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया। सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में लॉटरी का भी आयोजन किया गया।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages