नई दिल्ली: अब वह दिन आ गया है जब कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन की एक ही डोज काफी होगी। दरअसल भारत में एक और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन आधार पर मंजूरी दी गई थी। इस टीके की खासियत यह है कि यह सिंगल डोज वैक्सीन है, जिसका मतलब है कि सिंगल डोज ही कोरोना से बचाव करेगी। इसके साथ ही केंद्र द्वारा भारत में कुल पांच टीकों को आपातकालीन आधार पर प्रशासित करने की अनुमति दी गई।
5 अगस्त को दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में आपातकालीन के लिए आवेदन किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडव्या ने ट्वीट किया कि केंद्र ने जॉनसन की एक खुराक वाली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया करते हुए लिखा भारत के वैक्सीन बास्केट में नया जोड़! जॉनसन एंड जॉनसन की एक खुराक वाली कोरोना वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई है। भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए वर्तमान में 5 टीके हैं। इससे भारत की कोरोना के खिलाफ जंग और भी मजबूत होगी।
देश की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बायोलॉजिकल-ई लिमिटेड ने वैक्सीन की इस सिंगल डोज को देश में लाने के लिए एक अमेरिकी कंपनी के साथ समझौता किया है। जॉनसन एंड जॉनसन का दावा है कि वैक्सीन ने क्लीनिकल ट्रायल में 75 फीसदी असर दिखाया है। वैक्सीन अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी है। जॉनसन के टीके को इस साल फरवरी में संयुक्त राज्य अमेरिका में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई थी।
भारत में कुल पांच टीकों को मंजूरी मिल चुकी है। इससे पहले कोविशील्ड, को- वैक्सीन, स्पुतनिक वी और मॉडर्न टीके को मंजूरी दी गई थी।
