बाबूगंज, प्रयागराज ( शिवकुमार गुप्ता)
MAR 23, 2021
प्रयागराज: जिले के फूलपुर में स्थित इफको में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. बता दें कि घिया नगर स्थित इफको के प्लांट नंबर एक में तेज आवाज के साथ अचानक बॉयलर फट गया. बॉयलर के फटते ही प्लांट में अफरातफरी मच गई. पूरे परिसर में धुआं फैल गया. धमाका सुनकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. बॉयलर से कुछ ही दूरी पर लंच कर रहे 17 मजदूर इसकी चपेट में आ गए. तुरन्त सभी कर्मचारियों को इफको अस्पताल ले जाया गया. यहां प्रदीप यादव नाम के एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य गंभीर कर्मचारियों को जिले के अलग अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है.अन्य अस्पतालों में भेजे गए 11 कर्मचारियों में से दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पांच कर्मचारियों का फूलपुर इफको अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद इफको गेट पर ताला लगा दिया गया. कर्मचारियों के परिजनों का जमावड़ा गेट पर लगने के कारण भारी फोर्स भी तैनात कर दी गई. हर कोई अपने परिजनों का हाल जानना चाहता है लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है.