Breaking

7 February 2021

प्रयाग में हिंदी फिल्म 'आलिंगन' के मुहूर्त का वीरेंद्र मिश्रा ने किया शुभारंभ



हिंदी फिल्म "आलिंगन" के मुहूर्त का शुभारम्भ वीरेन्द्र मिश्रा के करकमलों द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया।

फिल्म आलिंगन के लेखक एवं निर्देशक धीरज मिश्रा और यशोमती देवी है।

प्रतापपुर : कोरोना काल से धीरे धीरे बॉलीवुड उबर रहा हैं नई नई फिल्मों की शूटिंग और घोषणाएं हो रही हैं । प्रयागराज के प्रतापपुर में हिंदी फिल्म आलिंगन का मुहूर्त हुआ। फ़िल्म की शूटिंग प्रयागराज, आगरा ,मथुरा और गढ़मुक्तेश्वर में होगा।फ़िल्म का निर्देशन और लेखन का काम धीरज मिश्रा और उनकी पत्नी यशोमति देवी ने मिल कर किया हैं, जो कि प्रतापपुर के रहने वाले है।फ़िल्म का निर्माण ग्रांड नेशनल मूवीज के बैनर तले हो रहा हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो तुषार पुरवार मुख्य भूमिका में हैं जबकि अनिल रस्तोगी, प्रशांत राय ,मंजेश पांडेय और पपेय बैराग्य होंगे।मुहुर्त के वक्त प्रवीण मिश्रा , मंजेश पांडेय ,प्रशांत राय , फ़िल्म की लेखिका यशोमति देवी के अलावा फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। फ़िल्म की शूटिंग फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रयागराज में शुरू हो रही हैं उसके बाद टीम उत्तराखंड के लिए रवाना होगी। अविनाश कुमार फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता होंगे जबकि शालिनी सिंह फ़िल्म की लाइन प्रोड्यूसर होंगी।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages