कोलकाता- मिलन शुक्ला- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगाल में ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने राजनीतिक एजेंडे के कारण किसानों के लिए एक केंद्रीय लाभ योजना को अवरुद्ध कर रही है और राज्य में 70 लाख किसानों को प्रमुख पीएम-किसान योजना के तहत धन देने से इनकार कर रही है. ममता बनर्जी की विचारधारा ने बंगाल को "नष्ट" कर दिया है, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पर ''प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि '' (पीएम-केसान) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रु प्रदान करने की योजना को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए कहा.पीएम ने कहा, "यदि आप ममता जी के 15 साल पुराने भाषण को सुनते हैं, तो आपको पता चलेगा कि उनकी विचारधारा ने बंगाल को कितना बर्बाद कर दिया है," उन्होंने कहा, "जनता स्वार्थी राजनीति करने वालों को बहुत करीब से देख रही है. पश्चिम बंगाल में किसानों के लाभ पर बात नहीं करने वाली पार्टियां यहां दिल्ली के नागरिकों को किसानों के नाम पर परेशान करने में लगी हुई हैं
