हावड़ा के बाली मंडल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस वार्ड नंबर 61,63,64 ,66 में मनाया गया। भाजयुमो के राज्य सदस्य प्रकाश किल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में भाजपा के नेशनल काउंसिल सदस्य किशन किला ने डॉक्टर मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में बाली मंडल के अध्यक्ष मनोज सिंह सुजीत दत्ता , राजू बर्मन संतोष शर्मा कुंदन सिंह दीपक गुप्ता प्रियंका सिंह संगीता सिंह अभय सिंह सपन दे धीरज पासवान दीपक चौधरी मदन गुप्ता एवं अन्य काफी सदस्य उपस्थित थे