प्रयागराज -
IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के ट्रांसफर को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रयागराज के नवनियुक्त एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि विजिलेंस पुलिसिंग, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध रोकना एवं आम जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई प्राथमिकता होगी.महिलाओं से छेड़खानी और दरिदंगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2006 बैच के आईपीएस अभिषेक दीक्षित ने एंटी रोमियो स्क्वायड को एक्टिव करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. क्राइम और करप्शन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दो टूक शब्दों में कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाह और अनैतिक गतिविधियों में शामिल पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आम जनता में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में भय हो यही प्रयागराज पुलिस का प्रयास रहेगा.