लक्ष्मी शर्मा
दक्षिण दिनाजपुर जिले की 199 बीएसएफ बटालियन ने 6 करोड रुपए का सांप का जहर बरामद किया । जो बांग्लादेश बॉर्डर की तरफ से आया था। दक्षिण दिनाजपुर में देर रात भारत बांग्लादेश सीमांत इलाके के दिघी पाडा नामक बियोपी से BSF की 199 बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर मराइल नामक गांव से ओराज मंडल नामक व्यक्ति के घर से एक जार में रखा हुआ 6 करोड़ की कीमत का सांप का जहर बरामद किया । ये जार जिसमें जहर रखा हुआ है। ये फ्रांस का बना हुआ है। ये जहर बांग्लादेश से भारत होते हुवे बाहर जाने वाला था। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार ऐसे विरले प्रजाति के सांप के जहर basf ने पकड़े है।जो की विदेश में भेजे जाते है।