नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान अम्फान बुधवार को पश्चिम बंगाल में भारतीय तट से टकरा गया. वहां भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दोपहर 2.30 बजे अम्फान ने दस्तक दी और यह अगले चार घंटे तक यह जारी रहेगा. तूफान के दस्तक देने के बाद कोलकाता में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इससे पहले मौसम विभाग ने 110-120 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया था. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि चक्रवात अम्फान से संबंधित स्थिति तेजी से बदल रही है और उसपर करीब से निगाह रखी जा रही है. चक्रवात ने तट से टकराना शुरू कर दिया है. प्रधान ने कहा कि ओडिशा में मौजूद सभी 20 टीमों को तैनात कर दिया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में 19 टीमों को तैनात किया गया है और दो को आरक्षित रखा गया है. प्रधान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक टीम को कोलकाता में तैनात किया गया है. प्रधान ने कहा कि 24 टीमें विमान से जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "स्थिति तेजी से बदल रही है. अभी तथा चक्रवात के बाद हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक होगी. यह एक लंबी प्रक्रिया है."
चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से बुधवार सुबह पश्चिम बंगाल के दीघा में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर देखने को मिला. अभी मिली जानकारी के अनुसार तूफान ओडिशा के पारादीप को पार कर चुका है और बंगाल के दीघा की ओर चल पड़ा है और कुछ घंटे में पहुंचने वाला है. तूफान पारादीप 44 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरा लेकिन दीघा और बंगाल की ओर जाते ही इसकी रफ्तार 200 तक पहुंच सकती है.