Breaking

24 August 2018

राम रहीम की रोहतक जेल में क्या है दिनचर्या

Gurmeet Ram Rahim Singh, गुरमीत राम रहीम सिंह, राम रहीम
रोहतक की जेल में अपनी महिला भक्तों के साथ रेप के आरोप में 20 साल की सज़ा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने अपना वज़न 20 किलो कम कर लिया है.
उनका रोजाना श्रम और साधारण भोजन इसके लिए ज़िम्मेदार हैं. जेल मैनुअल के अनुसार उनको रोटी, दाल दी जाती है और कभी-कभी मिठाई, जिसकी वजह से वो पहले की तुलना में दुबले दिखने लगे हैं.
जेल में उन्हें खेत जोतने और पौधों में पानी देने का काम दिया गया है.
जब उन्हें सज़ा सुनाई गई थी तो उनका वजन 104 किलो था जबकि आज यह 84 किलो हो गया है.
हाई प्रोफ़ाइल कैदी होने के कारण 51 साल के राम रहीम को 10 गुणा 12 फ़ीट साइज की स्पेशल सेल मुहैया कराई गई है, जिसे वो तीन अन्य नंबरदारों के साथ साझा करते हैं. उनके सेल के बाहर बहुस्तरीय सुरक्षा है, ताकि कोई अन्य कैदी या विचाराधीन कैदी उनसे घुल मिल नहीं सके.
हालांकि, जेल से बाहर आए कुछ विचाराधीन कैदियों ने मीडिया को बताया कि राम रहीम को वीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन जेल प्रशासन इस बात से इनकार करता है.

जेल में क्या है राम रहीम की दिनचर्या?

राम रहीम के दिनचर्या की जानकारी रखने वाले एक जेल अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनकी लंबी, काली दाढ़ी और मूंछें अब आधे सफ़ेद हो गए हैं और दिन के वक्त खेती और सब्जियों की देखभाल करने की वजह से वो एक स्वस्थ कैदी बन गए हैं.
उन्होंने कहा, "उन्हें जेल की ज़िंदगी में खुद को ढालने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन अब वो वहां के माहौल में ढल चुके हैं."
जब गर्मियां शुरू हुईं तो उनके स्पेशल सेल के लिए कूलर की मांग की गईं लेकिन हरियाणा जेल मैनुअल के मानदंडों के कारण इसे मंजूरी नहीं मिली.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages