Breaking

23 August 2018

केंद्र सरकार ने कहा- 600 करोड़ ही क्यों, केरल को देंगे और फंड

केंद्र सरकार ने कहा- 600 करोड़ ही क्यों, केरल को देंगे और फंड
केंद्र सरकार ने कहा है कि दो दिन पहले बाढ़ प्रभावित
 केरल के लिए जारी की गई 600 करोड़ रूपये की रकम सिर्फ अग्रिम सहायता राशि थी और नुकसान के आकलन के लिए अंतर-मंत्रालयी दल के राज्य के दौरे के बाद अतिरिक्त रकम जारी की जाएगी.

संयुक्त अरब अमीरात द्वारा केरल के लिये 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 700 करोड़ रूपये) की मदद की पेशकश पर विदेशी सरकारों से आर्थिक मदद और सरकार की मौजूदा नीति के तहत विदेशी सरकारों से आर्थिक मदद को स्वीकार नहीं करने की घोषणा को लेकर हो रहे विवाद के बीच गृह मंत्रालय का यह बयान आया है.

गुरुवार को आए बयान में कहा गया, ‘यह स्पष्ट किया गया है कि केंद्र द्वारा जारी 600 करोड़ रूपये सिर्फ अग्रिम सहायता है. तय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नुकसान के आकलन के बाद एनडीआरएफ की तरफ से अतिरिक्त सहायता जारी की जाएगी.’ केंद्र सरकार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित केरल के लिए 600 करोड़ रूपये की सहायता जारी की. इनमें से पांच सौ करोड़ की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और 100 करोड़ की घोषणा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के अपने दौरे के दौरान की थी.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages