
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में चोट के चलते नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नॉटिंघम में मौका मिलते ही अपना जलवा दिखा दिया. जसप्रीत बुमराह ने नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड पर कहर बरपाते हुए सिर्फ 10 गेंदों में 3 विकेट लेकर सभी को अपना मुरीद बना लिया.
जसप्रीत बुमराह ने नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को तो आउट किया ही, लेकिन उनका असली जलवा चौथे दिन के आखिरी सेशन में देखने को मिला. टीम इंडिया को जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने परेशान किया हुआ था. बटलर शतक जमा चुके थे वहीं स्टोक्स ने भी हाफसेंचुरी लगा ली थी, ऐसे में टीम इंडिया को विकेट की दरकार थी. इसके बाद 83वें ओवर में विराट कोहली ने बुमराह को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया.