दिल्ली - देशभर में ईद का त्योहार शनिवार (16 जून) को मनाया जा रहा है. देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सुबह ईद की नमाज अदा की गई. दिल्ली, भोपाल, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र सहित देशभर में ईद की नाम नमाज पढ़कर लोग गले लगकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं?। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद -उल-फितर पर देशवासियों को बधाई दी और समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़ने की कामना की.
जामा मस्जिद के शाही इमाम, इमाम बुखारी ने शुक्रवार (15 जून) की शाम को शनिवार को ईद मनाए जाने की घोषणा की. इमाम की घोषणा करने के बाद देशभर में खुशियां छा गईं और बाजार में रौनक दिखाई देने लगी. चांद के दीदार के एलान के साथ बुखारी ने कहा, 'ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मैं सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद देता हूं'. ईद की खुशियों के साथ ही रमजान का मुकद्दस महीना खत्म हो गया हैं.

