फैजाबाद - फैज़ाबाद की जिलाधिकारी किंजल सिंह इस बार इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने एक गरीब सब्ज़ी बेचने वाली की मदद करने के लिए उससे 1550 रुपए में एक किलो करेला खरीद लिया। सब्जी बेचने वाली इस वृद्ध महिला का आत्म सम्मान देख कर डीएम किंजल सिंह मंत्रमुग्ध हो गई।जिलाधिकारी ने पहले तो महिला से 1550 रुपए किलो करेला खरीदा और बाद में रात को उसके घर खुद पहुंचकर उसकी जरूरत का सामान खुद मुहैया कराया। गौरतलब है कि फैजाबाद के सब्जी मंडी इलाके में गरीब बेवा वृद्ध मूना बैठकर करेला बेच रही थी. देर रात डीएम किंजल सिंह अधिकारियों के साथ मूना के झोपड़े में पहुच गयी और घर की हालत देखने के बाद आहत डीएम किंजल सिंह ने साथ मौजूद अधिकारियों को तत्काल मूना के घर में 5 किलो अरहर की दाल, 40 किलो चावल, 50 किलो गेहूं, 20 किलो आटा, चूल्हा और सिलेंडर, एक टेबल फैन, सोने के लिए तख़्त, पहनने के लिए दो साड़ी और चप्पल भी उपलब्ध कराया गया। मूना और उसकी नातिन डीएम किंजल सिंह को दुआएं दे रही हैं। जिले की मुखिया का यह कदम शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
फैजाबाद - फैज़ाबाद की जिलाधिकारी किंजल सिंह इस बार इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने एक गरीब सब्ज़ी बेचने वाली की मदद करने के लिए उससे 1550 रुपए में एक किलो करेला खरीद लिया। सब्जी बेचने वाली इस वृद्ध महिला का आत्म सम्मान देख कर डीएम किंजल सिंह मंत्रमुग्ध हो गई।जिलाधिकारी ने पहले तो महिला से 1550 रुपए किलो करेला खरीदा और बाद में रात को उसके घर खुद पहुंचकर उसकी जरूरत का सामान खुद मुहैया कराया। गौरतलब है कि फैजाबाद के सब्जी मंडी इलाके में गरीब बेवा वृद्ध मूना बैठकर करेला बेच रही थी. देर रात डीएम किंजल सिंह अधिकारियों के साथ मूना के झोपड़े में पहुच गयी और घर की हालत देखने के बाद आहत डीएम किंजल सिंह ने साथ मौजूद अधिकारियों को तत्काल मूना के घर में 5 किलो अरहर की दाल, 40 किलो चावल, 50 किलो गेहूं, 20 किलो आटा, चूल्हा और सिलेंडर, एक टेबल फैन, सोने के लिए तख़्त, पहनने के लिए दो साड़ी और चप्पल भी उपलब्ध कराया गया। मूना और उसकी नातिन डीएम किंजल सिंह को दुआएं दे रही हैं। जिले की मुखिया का यह कदम शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
