Breaking

20 June 2018

प्रवासी पूर्वांचल वासी अलग पूर्वांचल राज्य की लड़ाई में हमारा साथ दें:अनूप पांडेय



कोलकाताः पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पांडेय ने पश्चिम बंगाल में रहने वाले पूर्वांचल वासियों से अपील की है कि पूर्वांचल राज्य के गठन और लड़ाई में प्रवासी बंगाल वासी हमारा साथ दे. श्री पांडेय मंगलवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री पांडेय ने कहा कि आजादी के पहले से ही पूर्वांचल के लोगों ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. मेहनतकश पूर्वांचल वासियों ने अखंड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के साथ हर राजनीतिक पार्टी ने भेदभाव किया है. उस क्षेत्र के विकास के लिए पूर्वांचल राज्य का गठन आवश्यक है. पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी हर उस राज्य में अपना विस्तार कर रही है, जहां उस इलाके के लोग रहते हैं. बंगाल का दौरा भी इसी उद्देश्य से हुआ है. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पांडेय ने कहा है मैं आज यहां ऐतिहासिक कोलकाता प्रेस क्लब से बंगाल में रहने वाले पूर्वांचल वासियों से अपील करने आया हूं कि यहां रहने वाले पूर्वांचलवासी पूर्वांचल राज्य के गठन की हमारी लड़ाई और पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास में अपना अमूल्यवान सहयोग प्रदान करें. साथ ही हमारी अपील पश्चिम बंगाल सरकार से भी है कि हमारी इस लड़ाई में हमारी दीदी ममता बनर्जी हमारा साथ दे. इस संवाददाता सम्मेलन के मौके पर पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष संजय चर्तुर्वेदी ने भी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर विनय सिंह, राधा रमन पांडेय,ओम प्रकाश साव, लक्ष्मण गुप्ता, अमलेश सिंह, भोला यादव, राम जनम याद उपस्थित थे.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages