दिल्ली - ईद के उपलक्ष में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को अणुव्रत समिति दिल्ली की टीम ने आज शुभकामना संदेश दिया, इस मौके पर श्री नकवी ने कहा कि
ईद प्रेम और भाईचारे का त्योंहार है ,अणुव्रत सद्भावना का सूत्र है जो सबको जोडता है।देश को आगे बढाने मेअंहिसा ,सद्भावना एवं नैतिकता का विशेष रोल है।आचार्य श्री महाश्रमण जी हजारों किलोमीटर की पद यात्राओं द्वारा अणुव्रत के इन्ही संदेशों से आम अवाम को अमन का पैगाम दे रहे हैं।इस अवसर पर श्री नकवी को “अणुव्रत आचार संहिता
“ का मोम्न्टो अध्यक्ष डॉपीसी जैन,उपाध्यक्ष श्री शान्ति लाल पटावरी,श्री सुरेन्द्र नाहटा ने भेट किया,मन्त्री डॉ कुसुम लुनिया ने स्वरचित काव्यमय अणुव्रत संदेंश दिया,कोषाध्यक्ष विवेक बोरड एवं संगठन प्रभारी संजय जैन ने अणुव्रत स्वर भेंट की
इस अवसर पर ग्रहमन्त्री राजनाथ सिहं जी,बीजेपी प्रवक्ता
संबित पात्रा,एमपी कलराज मिश्र,फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर,बौघ घर्म गुरू,पारसी एवं मुस्लिम समुदाय से भी सामयिक चर्चाएं हुई।


