Breaking

6 June 2018

श्री शीतला हिन्दी स्कूल में पेयजल मशीन का उद्घाटन




कोलकाता - महानगर में हर समय जनहित के कार्य होते ही रहते है। जिसमे स्थानिय कई स्वयं सेवी संस्था अग्रसर रहती है। इसी कड़ी को जोड़ते हुये, विनोद टेकरीवाल के प्रयास से

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दक्षिण कोलकाता शाखा की तरफ  से शालिमार स्थित स्कूल पररिस में ठंडे पानी के लिए मशीन का उद्घाटन किया गया। जिसका का उद्घाटन स्थानिय वार्ड पूर्व पार्षद प्रदिप तिवारी ने किया गया। इस मौके पर विनोद टेकरीवाल, महिला समिति कि अध्यक्ष मंजुश्री गुप्ता, मधु दिवान स्कूल प्राध्यापिका मधु प्रसाद शिक्षिका आराधना चौधरी के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।











Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages