Breaking

8 May 2018

#sonamkishaadi: Mrs Ahuja बनीं सोनम, देखें कपल की खूबसूरत फोटो

सोनम और आनंद की शादी की तस्वीर
लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही सोनम की शादी आज यानि मंगलवार को  पूरे रीति-रिवाज के साथ हो गई है। मुबंई के बांद्रा स्थित हवेली में सोनम की शादी सिख रीति रिवाज से हुई। सोनम ने लाल कलर का लहंगा पहना है, तो वहीं आनंद ने गोल्डल कलर की शेरवानी पहनी।
शादी में कई स्टार्स शामिल हुए। शाम को रिसेपशन होगा और उम्मीद की जा रही है कि जो स्टार्स शादी में न आ पाए वो अब रिसेप्शन में आएंगे।
बता दें कि शादी की थीम पिंक इंडियन ट्रेडिशनल अटायर रखी गई है। इसके हिसाब से ही सभी गेस्ट पिंक कलर के आउटफिट में नजर आए। सोनम की फ्रेंड्स जैकलीन फर्नांडिस, स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान के 
साथ बाकी स्टार्स जैसे सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन सभी स्टार्स शामिल थे।



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages